छत्तीसगढ़

मिसल अभिलेखों का इन्डेक्सिंग एवं बारकोडिंग कार्य हेतु15 जून तक निविदा प्रस्ताव आमंत्रित

बीजापुर , मई 2022- जिले के मिसल अभिलेखों का इन्डेक्सिंग एवं बारकोडिंग कार्य के लिए इच्छुक फर्मोें से 15 जून 2022 को अपरान्ह 3 बजे तक मुहरबंद  निविदा प्रस्ताव कार्यालय कलेक्टर ( भू- अभिलेख शाखा ) जिला बीजापुर ( छत्तीसगढ़) में आमंत्रित किया गया है। उक्त नियत तिथि एवं समय तक प्राप्त निविदा प्रस्ताव 15 जून 2022 को सायंकाल 4 बजे निविदाकर्त्ताओं के समक्ष खोली जावेगी। निविदा प्रपत्र एवं नियम एवं शर्तों की जानकारी कार्यालयीन दिवस एवं समय पर उक्त कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है । इसके साथ ही उक्त जानकारी जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *