जांजगीर-चाम्पा , मई 2022/ वैसे तो कलेक्टोरेट में प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपने जरूरी काम से आते हैं और यहाँ से चले जाते हैं। कुछ समस्याओं को लेकर शिकायत करने आते हैं तो कुछ अन्य जरूरी काम से आते हैं। इस आने जाने के अन्तराल में आमनागरिकों को उस वक़्त अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था जब लंबी दूरी तय कर कलेक्ट्रेट आते थे मगर यहाँ उन्हें बैठने के लिए कही आरामदायक जगह नहीं मिल पाती थी। अधिकारियों से मिलने या कलेक्टर के न्यायालय में सुनवाई के लिए पहुँचे पक्षकारों को भी इधर-उधर बैठना पड़ता था। उनकी समस्या तब और भी बढ़ जाती थी जब कोई अधिकारी दौरा या महत्वपूर्ण मीटिंग में रहता था। इस दौरान आमनागरिकों को इंतजार कर वक़्त बिताना पड़ता था। आमनागरिकों की यह समस्या जब कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के संज्ञान में आई तो उन्होंने बिना देरी किए कलेक्ट्रेट में कई सुविधाओं की सौगात दे दी। उनकी पहल का ही परिणाम है कि अब जांजगीर-चाम्पा जिले का कलेक्ट्रेट न सिर्फ स्वच्छ, सुंदर नजर आता है,अपितु यहाँ अपने काम से आने वाले हर नागरिकों को बैठने के लिए कुर्सियां, सुकून के लिए कूलर और पंखे की ठंडी हवा, मनोरंजन के लिए टीवी तथा ज्ञान बढ़ाने के लिए शासकीय योजनाओं, सामान्य ज्ञान और महापुरुषों से संबंधित किताबें भी पढ़ने को मिल रही है। कलेक्ट्रेट जांजगीर-चाम्पा में आने वाले आमनागरिकों और पक्षकारों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। कलेक्टर और एडीएम कार्यालय के बाहर परिसर में ही घेरा बनाकर बैठने के लिए कुर्सियां और मनोरंजन के लिए टीवी,कूलर लगाकर राहत पहुचाई गई है। आमनागरिक कूलर -पंखे की ठंडी हवा खाते हुए टीवी चैनल पर मनोरंजन कर सकते हैं। यहाँ उपलब्ध ज्ञानवर्धक किताबों के साथ शीतल पेयजल भी उपलब्ध है। यहाँ फिश एक्विरियम भी लगाया गया है। जो महिलाओं के साथ छोटे बच्चों को भी आकर्षित करेगा। कलेक्टर श्री शुक्ला की इस पहल से जहाँ कलेक्ट्रेट परिसर की सुंदरता बढ़ गई है,वहीं आमनागरिकों को भी सुविधाओं के साथ सहूलियतों मिलने लगी है। यहाँ आने वाले अपना जरूरी काम भी निपटा लेते हैं और मनोरंजन के साथ आराम भी मिल जाता है। नवागढ़ से कलेक्ट्रेट में अपने कुछ जरूरी काम से पहुचे राजेश कुमार का कहना था कि यात्रा कर वे जब किसी कार्यालय आते हैं तो बहुत थके हुए होते है। इस दौरान यदि कार्यालय पहुचने पर ठंडी हवाएं और बैठने की व्यवस्था मिल जाती है तो बहुत सुकून मिलता है। जांजगीर कलेक्टोरेट में बैठने के साथ ज्ञानवर्धक किताबों, टीवी की व्यवस्था हो जाने से यहाँ आने वालों को न सिर्फ आराम मिलेगा,किसी अधिकारी के दौरा या मीटिंग में होने पर टीवी देखकर, किताबें पढ़कर समय का सदुपयोग कर सकते है। कलेक्टोरेट में इस सुविधाओं की वजह से किसी को बोरियत महसूस नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के प्रत्येक नागरिकों से सद्भावनापूर्वक व्यवहार और नागरिक सुविधाओं की अपेक्षा की थी। जांजगीर-चाम्पा जिले में यह साकार होता दिख रहा है।
संबंधित खबरें
प्राथमिक शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा नियमित मानिटरिंगसुकमा, दिसंबर 2024/sns/कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार प्राथमिक शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं शिक्षण प्रणाली में सुधार के लिए के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान […]
सतत् विकास लक्ष्य के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 06 दिसम्बर को
जगदलपुर, नवम्बर 2022/ कमिश्नर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में सतत् विकास लक्ष्य के मॉनीटरिंग हेतु राज्य योजना आयोग द्वारा तैयार किए गए डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ्रेमवर्क एवं एसडीजी (सतत् विकास लक्ष्य) डेशबोर्ड के संबंध में संभाग स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार 06 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित होगी।