अम्बिकापुर , मई 2022/ आदर्श ग्राम तकिया मजार शरीफ में शांति पूर्वक उर्स मनाने की तैयारी हेतु कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार 17 मई को शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम ने सर्व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को बैठक में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
ज्ञातव्य है कि अम्बिकापुर के तकिया मजार शरीफ में 21 व 22 मई 2022 को सालाना उर्स का आयोजन किया जाएगा। तकिया मजार शरीफ में हर वर्ष बड़े पैमाने पर सलाना उर्स का आयोजन किया जाता है।