रायपुर 10 मई 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी 13 मई को मुख्य सचिव द्वारा लिए जाने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संबंध में सभी संबंधित अधिकारीयों को जानकारी अद्यतन करने कहा। उन्होंने शासकीय भूमि का आवंटन, व्यवस्थापन, नजूल एवं आबादी पट्टा को फ्री होल्ड करना, स्लम पट्टों का मालिकाना अधिकार देना, अवैध निर्माण का नियमितीकरण, आवासीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियों का नियमितीकरण, व्यावसायिक भूखंडों का विकास एवं भूमि विक्रय, उद्योगों से जलकर वसूली, विभाग, निगम एवं मंडलों के अनुपयोगी रिक्त भूमि का व्यवसायिक विकास, सभी संचालित खदानों में पूरी क्षमता से उत्पादन किए जाने के संबंध में तथा वर्तमान में संचालित खदानों की खनन क्षमता बढ़ाने हेतु समयबद्ध कार्यक्रम के तहत उपाय आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्देशित किए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री मितान योजना, मितान काल सेंटर एवं सेंटर के टोल फ्री नं 14545, राजीव गांधी आश्रय योजना की सर्वे की प्रगति, आगामी दिनों में आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र शिविर में ही बनाने एवं वितरण करने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा किए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि तहसीलदारों को इस संबंध में स्पष्ट रूप से निर्देशित करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि नामाकंन-सीमाकंन की सूची लेकर शिविर में जाना है। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी से कहा कि शिविर में खाद्य निरीक्षक की उपस्थिती भी सुनिश्चित करें ताकि हितग्राही का तत्काल राशन कार्ड बनाया जा सकें।
उन्होंने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के गठन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया। कलेक्टर ने गर्मी में लू लगने और पानी की समस्या की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की समस्या के संबंध में शिकायत नहीं आनी चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक,अपर कलेक्टर सर्व श्री गोपाल वर्मा , एन आर साहू , बी सी साहू , बी बी पंचभाई सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग, फरवरी 2022/ जिले में इन्द्रधनुष 4.0 का कार्य व्यवस्थि रूप से क्रियांवित हेतु कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने अंबेडकर आवास आंगनबाड़ी केन्द्र शक्ति नगर दुर्ग में औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विभाग को तय लक्ष्य के शीघ्र प्राप्ति के लिए निर्देशित किया। मिशन इन्द्रधनुष 4.0 के अंतर्गत 561 सत्र आयोजित किये जा रहे […]
प्रदेश की 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में विशेष आयोजन:आध्यात्मिक और मानसिक शुद्धि के लिए कैदियों को मिला गंगा जल स्नान का अवसर रायपुर, 25 फरवरी 2025 – छत्तीसगढ़ सरकार की एक अनूठी पहल के तहत प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को गंगा जल स्नान का अवसर प्रदान किया […]
धमतरी 08 फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत सभी रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज, समूह जल प्रदाय और सोलर आधारित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को दिए। सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आहूत ज़िला जल और स्वच्छता […]