छत्तीसगढ़

कलेक्टर डाॅ.सिंह ने किया ग्राम झझपुरीकला में निर्मित आदर्श गौठान का निरीक्षण

महिलाओं को आयमूलक गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने के लिए किया प्रोत्साहित

मुर्गी पालन हो रहे सभी गौठानों में भी एग इंक्यूबेटर (अण्डा सेकने की मशीन) लगाने के दिये निर्देश

मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह द्वारा जिले का भ्रमण कर राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम झझपुरीकला पहुंचकर वहां राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत निर्मित गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम झझपुरीकला के गौठान में गायत्री स्वसहायता समूह द्वारा की जा रही कड़कनाथ मुर्गीपालन कार्य और समूह की महिलाओं द्वारा स्थापित एग इंक्यूबेटर (अण्डा सेकने की मशीन) का अवलोकन किया। उन्होने मुर्गी पालन हो रहे सभी गौठानों में भी एग इंक्यूबेटर (अण्डा सेकने की मशीन) लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को आयमूलक गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने गौठान में उपस्थित ग्रामीणों से भी चर्चा की और उनसे राशन, पेशन के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *