कवर्धा, मई 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत तीन विपत्तिग्रस्त परिवारों को 12 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत बोड़ला तहसील के ग्राम लरबक्की निवासी फुलमत बाई की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त भागवती को, पंडरिया तहसील के ग्राम चियाडांड निवासी सीमा की किलकिला नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री बैसाखू को और के ग्राम बनियाकुबा निवासी भाईलाल की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती नंदनी बाई को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
संबंधित खबरें
पिं्रटिंग प्रेस संचालकों को प्रकाशन एवं मुद्रक के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
राजनांदगांव 21 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन व निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के पिं्रटिंग प्रेस संचालकों को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रकाशन एवं मुद्रक के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 […]