धमतरी, मई 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन को लेकर विभागवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी गौठानों में गोबर खरीदी कार्य में तेजी लाने तथा उससे तैयार किए जाने वाले खाद का निर्माण और उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। साथ ही गोबर से निर्मित जैविक खाद के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए आवश्यक प्रयास करने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान उन्हांेने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा योजनावार एवं विभागवार की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 11 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के गौठानों में गोबर की आवक निरंतर बनी रहे, इसके लिए ग्रामीणों को लगातार प्रोत्साहित करें। उन्होंने उप संचालक कृषि को वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट खाद का निर्माण तथा उसके अनुरूप खपत करने यानी खाद के तैयार होने तथा उसकी खपत सुनिश्चित करने के लिए मांग और पूर्ति का संतुलन बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले मंे कुल 261 सक्रिय गौठान हैं जिनमंे 254 ग्रामीण तथा छह शहरी क्षेत्र में स्थित हैं। इन गौठानों में अब तक कुल 3 लाख 27 हजार 504 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है जिनमें से 59 हजार 596 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट और 9 हजार 224 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट तैयार किया गया है। इसमें से 25 हजार 192 क्विंटल वर्मी खाद और 2 हजार 249 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट खाद बेची जा चुकी है जिसका प्रतिशत क्रमशः 42.27 और 24.38 है, जबकि इन गौठानों में 35 हजार 472 क्विंटल वर्मी खाद और 7 हजार 020 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट खाद शेष है। इस पर कलेक्टर ने इनकी तेजी से खपत सुनिश्चित करने के निर्देश उप संचालक को दिए। इसके अलावा उन्हांेने धान के बदले अन्य फसलोत्पादन के लिए जिले में रकबा बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही मिलेट मिशन के तहत कोदो-कुटकी व अन्य फसलों के उत्पादन पर जोर देते हुए जिले के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मैदानी अमले को सक्रिय करने के लिए कहा।
बैठक में कलेक्टर ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए उत्कृष्ट स्कूलों की सूची भेजने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। साथ ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम की शालाओं में बच्चों के दाखिले की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा सत्र से पूर्व सभी स्कूलों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया व अन्य आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी को पोषण ट्रैकर सॉफ्टवेयर में एंट्री के लिए जिला सूचना अधिकारी से तकनीकी सहायता लेने के निर्देशित किया। कलेक्टर ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषक न्याय योजना की जानकारी का अद्यतीकरण करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिए। धमतरी शहर में सी-मार्ट की स्थापना के बारे में पूछे जाने पर महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि इसके संचालन के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री मितान योजना के बारे में पूछे जाने पर आयुक्त नगरपालिक निगम ने बताया कि नगर निगम तथा राजस्व विभाग की विभिन्न सेवाओं को इसके तहत संचालित किया रहा है। उन्हांेने बताया किए इसके लिए दो मितान नियुक्त किए गए हैं जो घर-घर जाकर टैबलेट के माध्यम से विभिन्न सेवाएं मौके पर देंगे। आयुक्त ने यह भी बताया कि इसके लिए जिला स्तर पर अनुश्रवण समिति गठित की जानी है।
बैठक में कलेक्टर ने प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के दौरे को लेकर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने प्रोटोकॉल अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा हमर लैब, हमर क्लीनिक योजना का व्यापक प्रचार-प्रचार करने के लिए कहा। इसी तरह शासकीय स्थलों में लगाए गए फ्लेक्स, बैनर और होर्डिंग्स के विरूद्ध सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम तथा कार्यपालन अभियंता विद्युत और नगरपालिक निगम आयुक्त को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने विभिन्न विभागों मे लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
