छत्तीसगढ़

जिले में अक्ती तिहार पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम

धमतरी, मई 2022/ छत्तीसगढ़ के लोक जीवन में रचे बसे अक्ती तिहार किसानों का पहला पर्व माना जाता है। आज ही के दिन किसान माटी पूजा कर बीज बोने की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हैं। इसी तारतम्य में आज जिला स्तरीय माटी पूजा एवं अक्ती का त्यौहार कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि महाविद्यालय कुरूद और कृषि विभाग धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम संबलपुर में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी ने अक्ती तिहार की बधाई देते हुए कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी योजना के तहत ग्रामीण स्व सहायता समूह की महिलाएं स्वावलम्बी हो रही हैं। उन्हें जैविक खाद बनाकर जीविकोपार्जन के स्त्रोत मिल रहे हैं। अक्ती तिहार के दिन ही बीज बोकर किसान खेती की शुरुआत करते हैं और जैविक खाद का उपयोग कर जैविक खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीशु चंद्राकर ने अक्ती पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान परंपरागत कृषि के साथ वैज्ञानिक तकनीकों से खेती करते हैं। उन्होंने कहा कि जैविक खाद का उपयोग कर आने वाली पीढ़ी को बंजर जमीन न देकर उपजाऊ जमीन दें। इसके पहले, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र धमतरी डॉ वी.के.चौधरी ने स्वागत उद्बोधन में अक्ती तिहार पर प्रकाश डालते हुए वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया। कार्यक्रम को विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र धमतरी द्वारा चयनित 10 गौठानों में फलदार पौधे केला के 200 पौधे, पपीता के 200 पौधे, नेपीयर के 200 स्लीप एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से विकसित बरबट्टी, धनिया एवं सेम के बीज का वितरण किया गया। साथ ही प्रगतिशील कृषक एवं स्वसहायता समूह के महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्याे हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इसके अलावा कृषि महाविद्यालय धमतरी के छात्र-छा़त्राओं कों विभिन्न स्पर्धा हेतु प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुसंधान केन्द्र कुरूद के प्राध्यापक डॉ. ऋषि महोबिया एवं अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर कृषक एवं गौठान समूह की महिलाएं शामिल हुईं।
इसी कड़ी में जिले के विकासखण्डों में शासन के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय माटी पूजा माटी पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां धमतरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत परसतराई के गौठान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परसतराई में कार्यक्रम की शुरुआत उर्वरा शक्ति स्वरूपा धरती माता की पूजा अर्चना कर परंपरा अनुरूप सांकेतिक रूप से जमीन जुताई कर धान के बीज बोने से की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी श्रीमती गूंजा साहू द्वारा जैविक खेती अपनाने हेतु शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच के द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर जैविक खेती के महत्व के विषय मे चर्चा परिचर्चा आयोजित की गई। इस दौरान सरपंच सहित शासकीय कर्मचारियों के द्वारा स्वयं के उपयोग हेतु लगभग 40 क्विंटल वर्मी खाद खरीदा गया। कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत धमतरी श्री अमित दुबे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसी प्रकार विकासखण्ड कुरूद में आयोजित माटी पूजा कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति श्रीमती तारिणी चन्द्राकर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहकर अक्ती तिहार और माटी पूजन कर धान बोनी की शुरुआत की। इसके अलावा नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत लिखमा में भी जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज साक्षी के मुख्य आतिथ्य में माटी पूजन और अक्ती तिहार का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से उल्लासपूर्वक मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *