गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 1 मई 2022/ मजदूर दिवस पर आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की अपील पर रेस्ट हाउस मरवाही में श्रमिकों के सम्मान में बोरे बासी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव सहित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने बोरे बसी का लुत्फ उठाया। मजदूर दिवस पर श्री मनोज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश मसीह, विधायक प्रतिनिधि श्री नारायण शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मरावी, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार राय, श्री बेचू अहिरेश, श्री वीरेंद्र बघेल, श्री हरीश राय, श्री नारायण श्रीवास, श्री नितिन राय,
अनुविभागीय अधिकारी श्री डी एस उइके ने बोरे बासी खाए।