गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 29 अप्रैल 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा में बरसात के पूर्व नाली सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
नगर पंचायत पेंड्रा में आज वार्ड क्रमांक 13 मुख्य मार्ग में दुर्गा चौक बस स्टैंड से पानी टंकी तक, मरवाही मुख्य मार्ग में शिशु मंदिर विद्यालय से पंजाब नेशनल बैंक तक और वार्ड क्रमांक 2 में नालियों की सफाई का कार्य किया गया। इसके साथ ही मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत स्वच्छता दीदियों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य एवं स्वच्छता कमांडो के श्रमिकों द्वारा नाइट स्वीपिंग का कार्य भी किया जा रहा है। नगर पंचायत पेंड्रा में वार्ड क्रमांक एक से 15 तक आमजनों की साफ-सफाई सुविधा के लिए टोल फी नंबर ’’निदान 1100’’ संचालित है। आमजनों द्वारा किए जाने वाले शिकायतों पर कार्रवाई 24 घंटे के अंदर की जा रही है। इसी तरह नगर पंचायत गौरेला में आज वार्ड क्रमांक 15 अम्बेडकर नगर रोड से मंगली बाजार वार्ड क्रमांक 2 में नालियों का सफाई किया गया। इसके साथ ही मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत स्वच्छता दीदीयों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है तथा आम नागरिकों को नाली,सड़कों एवं अन्य खुले स्थानों पर कचरा ना फेंकने की समझाईस दी जा रही है। कलेक्टर ने नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों का व्यवस्थित रूप से निपटान करने के निर्देश दिए है।