जांजगीर चांपा,27 अप्रैल,2022/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के डीन, प्राचार्य और अधीक्षकों को पत्र जारी कर वर्ष-2021-22 के असफल भुगतान वाले विद्यार्थियों के संशोधित बैंक खातों की जानकारी शीघ्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को भेजने के निर्देश दिए हैं।
जारी पत्र में कहा गया है कि ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 के लंबित विद्यार्थियों का बैंक खाता नंबर IFSC Code गलत होने, बैंक खाता बंद होने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान असफल होना बैंक द्वारा बताया गया है। इस संबंध में विद्यार्थियों की संशोधित बैंक खाते की जानकारी शीघ्र ही राज्य मुख्यालय में जमा किया जाना है।
उक्त वर्ष के लंबित असफल भुगतान के प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाने हेतु आपकी संस्था को संदर्भित पत्र 02 के माध्यम से एवं दूरभाष द्वारा इस कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु आज दिनांक तक लंबित असफल भुगतान की जानकारी अपेक्षित है।
आगामी समय में मुख्यमंत्री महोदय का विधानसभा वार भ्रमण कार्यक्रम है। अत: अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 07 दिवस के भीतर असफल भुगतान वाले विद्यार्थियों (सूची संलग्न) की संशोधित बैंक खाते की जानकारी इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें निर्धारित समयावधि में लंबित असफल भुगतान वाले विद्यार्थियों की संशोधित बैंक खातों की जानकारी प्राप्त नहीं होने की स्थिति में छात्रवृत्ति की राशि स्वतः निरस्त मानी जायेगी तथा लंबित छात्रवृत्ति की राशि शासन को समर्पित कर दी जायेगी। भविष्य में विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति अप्राप्त होने संबंधी आवेदन / शिकायत करने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।