छत्तीसगढ़

‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी‘ विषय पर हुई क्रेडिट कमेटी की बैठक

धमतरी, 26 अप्रैल 2022/ ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी‘ अभियान के तहत शत-प्रतिशत कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की परिधि में लाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए अग्रणी बैंक द्वारा विशेष अभियान 24 अप्रैल से आगामी एक मई तक चलाया जाएगा। इसकी रणनीति तैयार करने कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज दोपहर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि जिले के ऐसे किसान जो ‘किसान क्रेडिट कार्ड‘ से वंचित हैं अर्थात अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है, उनका इस कैंप के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड तैयार किया जाएगा। लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि यह कैम्प जिला पंचायत के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा तथा इसमें मत्स्य पालन, पशुपालन तथा कृषि विभाग के फील्ड ऑफिसर सम्मिलित होकर किसानों से चर्चा कर छूटे हुए कृषकों की सूची तैयार एवं फॉर्म भरकर संबंधित बैंक शाखा तक पहुंचाया जाएगा। बैंक अधिकारी इसकी जांच पड़ताल के बाद उस किसान को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करवाएंगे। इसमें जो किसान ‘किसान सम्मान निधि‘ का लाभ ले रहे हैं उन्हें शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड दिलाया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड सरकारी बैंकों से 7 प्रतिशत ब्याज में उपलब्ध है अगर कोई किसान समय पर वह राशि चूकता कर देता है तो उसे 3 प्रतिशत ब्याज दर वापस मिल जाती है, अर्थात उन्हें 4 प्रतिशत ब्याज दर पर यह किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो जाती है। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया, जिला प्रबंधक नाबार्ड, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, तथा पंजीयन विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न बैंक के अधिकारी, प्रबंधक इस मीटिंग में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *