छत्तीसगढ़

प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद शिविर सरकार की अच्छी पहल- सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 20 अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत मड़ई में आयोजित प्रशासन आपके द्वार के तहत जिला स्तरीय जनसंवाद शिविर को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों का निराकरण करने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाआंें की जानकारी दी जा रही है। इस व्यवस्था के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्रशंसा की। डॉ. महंत ने ग्रामीणों से कहा कि वे निडर होकर बिना झिझक के अपनी बात रखें और इस सेवा का लाभ लें। डॉ. महंत ने कहा कि जिले में बेहतर से बेहतर काम हो, जनप्रतिनिधि निर्माण कार्यों पर निगरानी रखें। उन्होंने अपने 42 साल के कार्य अनुभव को साझा करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जिले में हो रहे विकास कार्यों पर विशेष निगरानी रखें, निमार्ण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हो ताकि लोगों में असंतोष नहीं हो। उन्होंने जिले में मनरेगा के कार्यों और कैंपा की राशि से पुलिया निर्माण में हुई गड़बडी का भी जिक्र किया और कहा कि इन  कार्यों की जांच में अनियमितता पायी गयी, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होेंने कहा कि बड़ी मेहनत के बाद नया जिला बना है। जिले में सड़क, पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, घर-घर नल जल कनेक्शन सहित सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य के लिए हमारा प्रयास लगातार जारी है। डॉ. महंत और सांसद ने विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया और शिविर की गतिविधियों की जानकारी ली।
सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद शिविर को सरकार की अच्छी पहल बताते हुए कहा कि ग्रामीणों को राजस्व, पंचायत सहित विभिन्न विभागों से संबंधित छोटे-छोटे कार्यांे के लिए जिला कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तर पर समस्याओं का निराकरण कर रहेें है। उन्होंने ग्रामीणों को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने कहा। विधायक डॉ. के के ध्रुव और अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते ने भी आम जनता की सुविधा के लिए जनसंवाद शिविर को अच्छी पहल बताते हुए जिला अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की समस्याओं का निराकरण त्वरित रूप से करें।
       कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद शिविर के तहत पंचायत स्तर पर जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा आम जनता को दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन संकल्पित है। जनसंवाद के माध्यम से अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, राशन कार्ड, पेंशन, जाति, आय, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड आदि से संबंधित शिकायतों एवं आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने सामुदयिक स्वास्थ्य केेंद्र मरवाही के लिए एम्बुलेंस लोकार्पित किया और उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  मड़ई में आयोजित जिला स्तरीय जनसंवाद शिविर में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न योजनाओं के तहत किसान किताब, मक्का मिनीकिट एवं वर्मी कम्पोस्ट, समाजिक सुरक्षा पेंशन, श्रवण यंत्र, श्वेत छडी, वाकर एवं स्टीक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राज्य युवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री उत्तम वासुदेव, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, वनमण्डलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, जनपद अध्यक्ष मरवही श्री प्रताप सिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा श्री राकेश जालान, जिला पंचायत सदस्य श्री शुभम पेंद्रो, श्री मनोज गुप्ता, श्री ज्ञानेंद्र उपाध्याय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *