छत्तीसगढ़

फलबहार का आवंटन 29 अप्रैल को

बिलासपुर 20 अप्रैल 2022/उप संचालक उद्यान बिलासपुर के अधीनस्थ शासकीय उद्यान रोपणी वेदपरसदा विकासखण्ड मस्तूरी में आम फल बहार वर्ष 2022-23 की नीलामी 29 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से की जाएगी। उद्यान अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नीलामी के पूर्व फलबहार एवं नीलामी की शर्तांे का अवलोकन कार्यालयीन समय में कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *