रायगढ़, 13 अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस अधिनियम 2020 के तहत अशासकीय विद्यालयों के द्वारा सत्र 2022-23 में निर्धारित शुल्क का परीक्षण किया जाना है। कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार जिला स्तर से इस हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण दल गठित किया गया है। दल के सदस्य निर्दिष्ट विकासखंड के अशासकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच करेंगे। विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा दिसंबर 2021 के पूर्व व फीस नियमन समिति के अनुमोदन से गत वर्ष 2021-22 की तुलना में कितने प्रतिशत की वृद्धि वर्तमान सत्र 2022-23 में की गई है एवं जांच कर प्रतिवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मान्यता खंड में दिनांक 18 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। निरीक्षण दल को यह भी निर्देश दिया गया है कि निर्धारित शुल्क के साथ समिति यह भी देखेंगे कि शाला की मान्यता, विभागीय अनुमति, कब से कब तक प्राप्त है तथा इसका उल्लेख सूचना पटल पर अंकित है अथवा नहीं। साथ में दल यह भी निरीक्षण करेगा कि अशासकीय शाला में आरटीई के तहत कितने बच्चों का प्रवेश दिया गया और सभी बच्चे वर्तमान में शाला के अध्ययनरत है कि नहीं, निरीक्षण दल के द्वारा स्कूल में गणवेश एवं पुस्तक की सप्लाई कौन करता है इसकी भी जांच की जाएगी। जांच दल में सहायक संचालक श्री के.के.स्वर्णकार, सुश्री टी.एक्का, श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, एपीसी श्री जे.के.राठौर, श्री भुवनेश्वर पटेल, श्री भूपेंद्र पटेल, श्री आलोक स्वर्णकार, जिला छात्रवृति नोडल श्री एस.के.कर्ण, जिला परी.अधिकारी श्री डी.के.वर्मा, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर.एन.नवरंगे, श्री अनिल साहू, श्री मनीष सिन्हा, श्री देवकांत द्विवेदी, श्री मुकेश कुमार कुर्रे, श्री उत्तरा सिदार, श्री रवि सारथी, श्री शेखर राजपूत, श्री संजय पटेल तथा प्राचार्य श्री राम भरोश पटेल, श्री राजेंद्र मेहर, श्री सी.एल.चौधरी, श्री राजेश मिश्रा, श्री एस.आर.बैरागी, श्रीमती एम.बारिक, श्री एन.एस एक्का, श्री पी.एस भगत, श्री एल.एन. पटेल आदि शामिल किए गए हैं। कलेक्टर रायगढ़ के निर्देश के अनुपालन में 13 अप्रैल 2022 को सारंगढ़ विकासखण्ड के लिए गठित निरीक्षण दल ने अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़, संत थॉमस हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम सारंगढ़, मोना मॉडर्न हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम, सारंगढ़ एवं सीपीएम स्कूल सारंगढ़ तथा बरमकेला विकासखण्ड की टीम ने अग्रोहा पब्लिक स्कूल, रूपधर दास पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिर बरमकेला का जिला कार्यालय के निर्धारित बिंदुओं के आधार पर निरीक्षण किया गया।
संबंधित खबरें
भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सीखी वन क्षेत्रों के विकास की बारीकियां
नरवा विकास के साथ-साथ अन्य नवाचारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का लिया प्रशिक्षण देहरादून से प्रशिक्षु अधिकारियों का दल छत्तीसगढ़ के भ्रमण पर
मनाया जा रहा आवास उत्सव
कोरबा अक्टूबर 2024/sns/ “सपनों का घर, सबका अधिकार – आवास उत्सव, नई शुरुआत का आधार, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में इस वित्तीय वर्ष अब तक 30 हजार स्वीकृत किये जा चुके हैं। जिले में आवास उत्सव कार्यक्रम दिनांक 07-10-24 से 15-10-24 तक चलाया जा रहा है। जिसमे स्वीकृत आवासों के ले-आउट कर कार्य […]
जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेला में आवासहीन परिवारों को मिला सपनों का आशियाना
मोहला 24 अक्टूबर 2024।/sns/ हर व्यक्ति और परिवार की जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता और सपना अपना खुद का मकान होने का होता है। ऐसे परिवार जो आर्थिक समस्या के चलते अपना खुद का मकान बनाने में सक्षम नहीं होते हैं। उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अपने अरमानों को पूरा कर रहा है। आज स्थानीय […]