छत्तीसगढ़

जिले के धान खरीदी केन्द्र हथनीकला के धान खरीदी केन्द्र प्रभारी, तात्कालिक केन्द्र प्रभारी, प्रभारी संस्था प्रबंधक और कम्प्यूटर आपेरटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

मुंगेली 13 अप्रैल 2022// जिले के विकासखण्ड पथरिया के धान खरीदी केन्द्र हथनीकला में धान खरीदी कार्य में अनियमितता बरतने वालेे धान खरीदी केन्द्र प्रभारी श्री अजय सिंह, तात्कालिक केन्द्र प्रभारी श्री जयप्रकाश साहू, प्रभारी संस्था प्रबंधक श्री किशुन श्रीवास एवं कम्प्यूटर आपेरटर श्री विजय सिंह के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान एवं शेष बचे बारदानों के भौतिक सत्यापन एवं जांच किया गया। जिसमें 1298.40 क्विंटल धान एवं 20570 नग बारदाने की कमी पाई गई। जिसके फलस्वरूप संबंधितों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने धान उपार्जन केन्द्र हथनीकला में अनियमितता संबंधी प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लिया, और पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जांच के निर्देश दिए। जिसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेे राजस्व, सहकारिता, खाद्य, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों की दल गठित कर जांच कराई गई। जांच एवं भौतिक सत्यापन में 1298.40 क्विंटल धान एवं 20570 नग बारदानों की कमी पाई गई। जो आर्थिक अनियमितता की श्रेणी में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *