बिलासपुर , अप्रैल 2022/जिला प्रशासन द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी, समस्याओं एवं सेवाओं के निदान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर 18 अप्रैल तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से न केवल ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हो रहा है बल्कि उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। कल 12 अप्रैल को जिले के 51 ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे।
12 अप्रैल को विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम निपनिया, पासीद, बाम्हू, लिमतरी, मंजूरपहरी, नेवसा, खैरखुण्डी, पोड़ी (स), धौरामुड़ा, दुर्गडीह, सेंवार, झाल, विकासखण्ड कोटा के ग्राम रानीबछाली, अमाली, मझगवां, मनपहरी, भरदैयाडीह, दवनपुर, नवागांव कर्रा, तेन्दुभाठा, बहेरामुड़ा, मझगांव, विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम खम्हरिया, कोहरौदा, बुढ़ीखार, भनेसर, बरेली, भिलौनी, रालिया, सोनसरी, नेवारी, रांक, लोहर्सी, कर्रा, कुकुर्दीकला, दर्रीघाट, ठाकुरदेवा, विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम भीमपुरी, पकरिया, ढनढन, खम्हरिया, लिदरी, खैरी, सागर, सल्हैया, पड़रिया, समडील, कपसियाकला, भरारी, भुण्डा, बेलटुकरी मंे शिविर आयोजित किया गया है।
पंचायत भवन में सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित शिविर में सचिव, पटवारी, आरएईओ मौजूद रहकर ग्रामीणांे की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही शासकीय योजनाओं की जानकारी और इनका लाभ उठाने के तरीकों से भी लोगों को अवगत करा रहे हैं।