अम्बिकापुर , अप्रैल 2022/ सरगुजा जिले के सीतापुर तहसील के ग्राम ढेलसरा निवासिनी शकुन्तला, ग्राम भारतपुर के खोड़ाराम, ग्राम ढेकीडोली के असीम लकड़ा व अनिमेष कुमार चौहान की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी। तहसील बतौली के ग्राम सरमना के शिवप्रसाद, तहसील मैनपाट के ग्राम करम्हा निवासी निन्दू की मृत्यु भी पानी में डूबने से हो गई थी। तहसील सीतापुर के ग्राम रजपुरी की निवासिनी बसंती की मृत्यु सांप काटने से तथा दरिमा तहसील के ग्राम मोहनपुर के गुल्लु बड़ा की मृत्यु मधुमक्खी काटने से हो गई थी।
जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को वितरित करने के लिए कुल 32 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने संबंधित तहसील के तहसीलदार को स्वीकृत राशि का आहरण कर मृतक के परिजन को वितरित करने के निर्देश दिए हैं।


