बीजापुर 07 अप्रैल 2022- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया हैI जिसके तहत प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 05 अप्रैल मंगलवार तक एवं प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, आधार पत्रक तैयार करने वाले कर्मचारी तथा दावा-आपत्ति प्राप्त करने वाले प्राधिकृत कर्मचारी की नियुक्ति 06 अप्रैल बुधवार तक किया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग की 01 जनवरी 2022 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागों में बांटना 12 अप्रैल मंगलवार तक किया जायेगा तथा जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 13 अप्रैल बुधवार तक उपलब्ध कराया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान, सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन करना 18 अप्रैल सोमवार तक किया जायेगा। इसी प्रकार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण कराना, जांच कराना 22 अप्रैल शुक्रवार तक किया जायेगा। चेक लिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पीडीएफ तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करना, पीडीएफ सहित दोनों प्रति, निर्वाचक नामावली 25 अप्रैल सोमवार तक जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को 26 अप्रैल मंगलवार तक मुद्रण हेतु सौंपा जायेगा। जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 27 अप्रैल बुधवार तक उपलब्ध कराया जायेगा। निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना प्रारूप भी 27 अप्रैल बुधवार तक भेजा जायेगा।
द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत 29 अप्रैल शुक्रवार से किया जायेगा। 07 मई शनिवार के दोपहर 03 बजे तक दावा-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि 12 मई गुरूवार निर्धारित किया गया है। प्रारूप क.1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 मई मंगलवार निर्धारित किया गया है। प्रारूप क.1 में दावा आपत्ति का निराकरण करने की अंतिम तिथि 21 मई शनिवार निर्धारित किया गया है। दावा-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार करना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को 23 मई सोमवार को सौंपा जायेगा तथा अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ 24 मई मंगलवार को जोड़ा जायेगा और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 25 मई बुधवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जायेगा।