बिलासपुर 06 अप्रैल 2022। कृषि मास मीडया समिति की बैठक संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर कार्यालय में गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन संपन्न हुआ। इस बैठक में अप्रैल 2022 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर से आयोजित होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये।
आकाशवाणी बिलासपुर से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत 01 अप्रैल से 31 अप्रैल 2022 तक रात्रि 07ः30 से रात्रि 08 बजे तक हैलों किसानवाणी, सफल कृषक से भेंट, ग्राम सभा, ग्रीष्मकालीन चारा उत्पादन तकनीक आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।