अम्बिकापुर 26 मार्च 2022/ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके एवं विशिष्ट अतिथ्यिं के द्वारा हमर सरगुजा जिला जनजाति विकास का गौरव पत्रिका का विमोचन किया गया।
हमर सरगुजा जिला जनजाति विकास का गौरव पत्रिका का लेखन एवं सामग्री का संकलन अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल धु्रव के द्वारा किया गया। पत्रिका में सरगुजा जिले के आदिवासी विभूतियों तथा जनजातियों के विकास को उल्लेखित किया गया है।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह एवं कुल सचिव श्री बिनोद एक्का, संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महराज एवं श्री पारसनाथ राजवाड़े, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, महापौर डॉ अजय तिर्की, कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले सहित अन्य जनप्रतिनिधि विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
