छत्तीसगढ़

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जाए – कलेक्टर श्री वसंत

मुंगेली 24 मार्च 2022 // कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ आम जनता को आसानी से मिल सके। कलेक्टर श्री वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगामी माह में संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागीय अमलों को अपने कार्यों को पूर्ण सक्रियता के साथ संपादित करने के निर्देश दिए। इसी तारतम्य में उन्होंने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों को गंभीरता से लेने और इन्हें उच्च प्राथमिकता क्रम में निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कृषि कार्य के लिए उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने बैगा बाहुल्य क्षेत्र के एनीमिक महिलाआंे को पोषण आहार वितरण की जानकारी ली। इसी क्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रत्येक हितग्राही को पोषण आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण की जानकारी ली और शेष बचे हितग्राहियों का रिकॉर्ड शीघ्र अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा की और इस योजना का बेहतर संचालन कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिला मुख्यालय में सी-मार्ट के संचालन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने लोक निर्माण विभाग और मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के कार्यों की भी समीक्षा की और निर्माणाधीन सड़क मार्गों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी श्री गणेश राजन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, सहित विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *