जगदलपुर, 23 मार्च 2022/ पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जगदलपुर स्थित अस्थि बाधितार्थ बालगृह को रेफ्रिजरेटर एवं पाठ्य सामग्री भेंट की गई। सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक रायपुर अंचल के अंचल प्रमुख श्री वी. श्रीनिवास एवं भिलाई मंडल के मंडल प्रमुख श्री जितेंद्र स्वाईं तथा जगदलपुर शाखा प्रबंधक श्री विवेक सक्सेना की उपस्थिति में कॉर्पोरेट सामाजिक गतिविधि के अन्तर्गत यह सामग्री भेंट की गई। श्री वी. श्रीनिवास द्वारा इस अवसर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। बच्चों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
(फोटो संलग्न)