बलौदाबाजार,22 मार्च 2022/छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी प्रावधानुसार कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के समस्त कार्य विभाग के कार्यालय प्रमुख/आहरण संवितरण अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के वर्क चेक 25 मार्च 2022 को संध्या 5.00 बजे तक समस्त चेक आहरण अधिकारी अपने चेकबुक कोषालय अधिकारी के पास जमा करेगें तथा उपयोग किए गए/निरंक चेक का विवरण कोषालय अधिकारी को चेकबुक के साथ प्रस्तुत करेगें। दिनांक 26 मार्च 2022 से ऐसे अपरिहार्य प्रकरण जिनमें की कतिपय व्ययों को जो जनहित या प्रशासन के हित में अनिवार्य है स्थानीय जिलाध्यक्ष के समक्ष पूर्ण प्रकरण व विषयवस्तु औचित्य सहित प्रस्तुत कर भुगतान संबधी आदेश प्राप्त किए जा सकता है। ऐसे सभी आदेशों की प्रति संकलित कर वित्त विभाग को अनिवार्यतः उपलब्ध करायी जाए। 26 मार्च 2022 से वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक उपरोक्त निर्देशित प्रक्रिया के अनुसार जिलाध्यक्ष से स्वीकृति प्राप्त प्रकरणों में चेक काटने हेतु कोषालय अधिकारी संबधित चेक आहरण एवं संवितरण अधिकारी को चेकबुक उपलब्ध करायेगें जिस संबधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी के हस्ताक्षर एवं कोषालय अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षर किया जावेगा। वित्तीय वर्ष के लेन-देन की समाप्ति पश्चात् आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा अभिस्वीकृति लेकर चेकबुक वापस किया जा सकेगा।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाईवे पेट्रोलिंग तथा मानव तस्करी की रोकथाम के लिए 61 वाहनों को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना
राज्य में पुलिस प्रशासन को त्वरित एक्शन के लिए मिले 61 नए वाहन
सराईपाली में आयोजित हुए पीटीएम कार्यक्रम बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, गृह कार्य के बारे में पूछने एवं पीटीएम बैठक में आने हेतु पालकों को किया गया प्रेरित कमजोर विद्यार्थियों के लिए लगाएं अतिरिक्त कक्षाएं
रायगढ़, 19 अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में शिक्षा में कसावट लाने के लिये स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने एवं राज्य शासन के द्वारा शालाओं में त्रैमासिक परीक्षा के बाद पीटीएम आयोजित करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के […]
गौठान समिति के माध्यम से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हुई दुबेउमरगाँव की बुधियारिन
गोबर और वर्मी कम्पोस्ट खाद बेचकर खरीदी मोटर सायकल बुधियारिन से प्रेरित होकर गांव की दूसरी महिलाएं भी गौठान के माध्यम से बेच रही हैं गोबर और खादजगदलपुर 24 मई 2023/ बुधियारिन बघेल बस्तर के दुबे उमरगांव की रहने वाली हैं। वे अपने पति वीर सिंग और दो बच्चों के साथ रहती हैं। मुख्य रूप […]