गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 मार्च 2022/ जिले के गौरेला विकासखंड के ग्राम सधवानी की पूजा स्व सहायता समूह की महिलाएं श्रीमती मनीषा यादव और राजकुमारी यादव कबूतर पालन करके अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विगत 2 साल से कबूतर पालन किया जा रहा है और वे 300 रुपए जोड़े में कबूतर बेचकर आय प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कबूतर पालन के अलावा उनके द्वारा किराना और स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने का कार्य भी किया जा रहा है जिससे उन्हें प्रत्येक माह लगभग 15 हजार रुपए की आमदनी प्राप्त हो रही है।