बीजापुर मार्च 2022- जिला चिकित्सालय बीजापुर के उमंग अस्पताल में 12से 14 वर्ष आयु समूह के बच्चों का कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के दौरान अभी 20 बच्चों को टीका लगाया गया बच्चों को लगने वाली कोर्बोवैक्स टीका कोरोना के कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तरह इस टीके का भी दो डोज लगेंगे। टीकाकरण के अवसर पर उपस्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी ने बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कोरोना संक्रमण के प्रसार का रोकने सभी पालकों को अपील करते हुऐ अपने बच्चों को जिनका उम्र 12 से 14 वर्ष है यह कोर्बोवैक्स टीका अनिवार्य रूप से लगाने को कहा संक्रमण के प्रसार को रोकने में टीकाकरण के एक कारगर उपाय है। इसके साथ ही कोविड नियमों का पालन अपने दिनचर्या में शामिल करने आवश्यकता है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार राय ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त बच्चों की संख्या के आधार पर स्कूलों को टीकाकरण केन्द्र रूप के उपयोग करते हुऐ जिले के शतप्रतिशत बच्चों को कोर्बोवैक्स का टीका लगाया जाएगा। शाला त्यागी या जो बच्चे अध्ययनरत नहीं है उनको भी शतप्रतिशत टीकाकरण की कार्ययोजना बनाई गयी है। ताकि कोई भी 12 से 14 वर्ष का बच्चा टीकाकरण से नहीं छुटे।
जिला अस्पताल में बच्चों की टीका लागने के बाद आधा घंटा तक निगरानी में रखकर उन्हें भेजा गया। टीकाकरण के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, एसडीएम बीजापुर श्री देवेश कुमार ध्रुव, सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अभय सिंह तोमर सहित अधिकारीगण एवं जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्यकर्मी डाक्टर्स, बच्चों के अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।