अम्बिकापुर मार्च 2022/ कलेक्टर सरगुजा श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण, रायपुर के तत्वाधान में राज्यव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन जिला साक्षरता मिषन प्राधिकरण, सरगुजा द्वारा दिनांक 27 मार्च 2022, को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 10 हजार 157 परीक्षार्थियों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में 8643 शिक्षार्थी महापरीक्षा में सम्मिलित हुए। द्वितीय चरण में 1620 शिक्षार्थियों को महापरीक्षा में सम्मिलित किया गया। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया है कि महापरीक्षा में 15 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षार्थियों को सम्मिलित करना है। इस महापरीक्षा में शिक्षार्थियों के लिए तीन प्रश्न पत्र हल करना होगा। सम्मिलित परीक्षार्थियों को कम से कम 20 अंक प्राप्त करना होगा। महापरीक्षा के सफल क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।