मुंगेली 14 मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्हांेने समय सीमा के लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आगामी माह में जिले का भ्रमण किया जाएगा। इस हेतु उन्होंने मुख्यालय में पटवारियों की उपस्थिति और कामों के संपादन के बारे में जानकारी रखने के लिए सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति एवं अध्यापन कार्य, मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन की समीक्षा की। उन्होंने शाला में अनियमित रूप से उपस्थित शिक्षकों का चिन्हांकन कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक मेें कलेक्टर श्री वसंत ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्य और कार्यों का संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने और प्रत्येक ग्राम पंचायत में आगामी 03 माह के लिए कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा की। उन्होंने हाट बाजार में डाॅक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह जिला चिकित्सालय सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्र्राप्त की। उन्होंने कहा कि मरीजों को वितरण हेतु अधिकांश दवाईयां शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने मराजों को नियमानुसार दवाई वितरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क मार्ग 05 साल तक मेंटनेंस अवधि में होता है। उन्होेंने कहा कि मेंटनेंस अवधि में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसी तरह उन्होंने हितग्राहियों को जारी राशनकार्डों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राशनकार्ड हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत संबंधितों को शीघ्र राशनकार्ड जारी करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने बिजली की नियमित आपूर्ति, राजीव युवा मितान क्लब का गठन, गोबर खरीदी एवं भुगतान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, पोषाहार वितरण, गर्म भोजन की व्यवस्था, नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी और धरसा विकास योजना, गौठानों का सुचारू संचालन, गौठानों में आयमूलक गतिविधियों का संचालन, पंचायत सचिव की उपस्थिति और उनके द्वारा कार्यों का समय सीमा में संपादन, हैंड पम्पों एवं नल जल योजना का सुचारू संचालन, पशुओं की चिकित्सा हेतु चिकित्सकों एवं दवाईयों की व्यवस्था, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उपयोगी वृक्षों का रोपण, घरेलू इंधन की उपलब्धता, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूरों न्याय योजना में पंजीकरण एवं पहली किस्त की प्राप्ति, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग में मैदानी अमलों की उपस्थिति एवं क्षेत्र भ्रमण, खाद एवं बीजों की उपलब्धता, जनसुविधा केन्द्र में दी जा रही सुविधाएं, तथा आवश्यक प्रमाण पत्र आदि बनने की स्थिति, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने सभी सेवाओं के सुचारू संपादन सुनिश्चित करने के लिए समस्त विभागाध्यक्षों को सख्त एवं कड़े निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी व्यजनों जैसे चैसेला, चीला, ठेठरी आदि को बढ़ावा देने के लिए जिले में गढ़ कलेवा का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने गढ़ कलेवा के भवन निर्माण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण, कोरोना वायरस (कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के दृष्टिगत इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण की दूसरा डोज, राजस्व विभाग के प्रकरणों तथा डायवर्सन वसूली के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. आंचला, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन भगत, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माँ शीतला शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की कामना की
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने सिहावा प्रवास के दौरान भीतररास स्थित माँ शीतला शक्तिपीठ सिहावा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की कामना की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव एवं अन्य जनप्रतिनिधि, प्रभारी कलेक्टर प्रियंका मोहबिया, […]
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जनदर्शन में गंभीरतापूर्वक सुनीं लोगों की समस्या एवं शिकायतें
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जनदर्शन में गंभीरतापूर्वक सुनीं लोगों की समस्या एवं शिकायतें कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए रायपुर, 18 मार्च 2025/ जिलेवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्रॉस सोसायटी सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम […]
चुनौतीपूर्ण रहा है मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का राजनैतिक सफर
रायपुर, 27 दिसम्बर 2023/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का अब तक का राजनैतिक सफर चुनौती और संघर्षों से भरा रहा है। ग्राम पंचायत के पंच से लेकर राज्य का मुख्यमंत्री बनने तक उनकी जिंदगी में कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं। छत्तीसगढ़ में एक सर्वमान्य नेता के रूप में राज्य का मुख्यमंत्री बनना उनके सहज-सरल […]