मुंगेली 12 मार्च 2022// कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में रंगपर्व होली के मद्देनजर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वसंत ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा मुंगेली जिले की गौरवशाली परम्परा रही है। हमें इसे आगे भी कायम रखना है। उन्होंने कहा कि होली के पावन पर्व के अवसर पर शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि वाद्य यंत्र, साऊण्ड सिस्टम का उपयोग सक्षम प्राधिकारी (एसडीएम) से अनुमति लेने के उपरांत किया जाए। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम प्रभावशील है। होली पर्व के दौरान सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट न करे, आपत्तिजनक पोस्ट करना गंभीर मामलों की श्रेणी में आता है एवं दण्डनीय अपराध भी है। उन्होंने सामाजिक सद्भाव को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने होली पर्व के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की सूचना जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को देने की अपील की है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. आंचला ने कहा कि अमन, शांति, भाईचारा और आपसी सद्भाव जिले की परम्परा है। इसे बनाए रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि जोखिम उठाने के बजाए खुद को सुरक्षित रखकर संयमित ढंग से पर्व का आनंद लें। होलिका दहन सुरक्षित एवं खुली स्थान पर हो, आसपास बिजली के तार और सकरी गलियों में न किया जाए। इसके अलावा बीच सड़क पर भी होली न जलाएं ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। बैठक में उपस्थित समाज के सभी वर्गों के प्रमुखों तथा जनप्रतिनिधियों ने होली पर्व के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार, नगरपालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री स्वतंत्र मिश्रा, प्रतिष्ठित नागरिक श्री अनिल सोनी, श्री राकेश पात्रे, श्री सोनू चंद्राकर, श्री शैलेष पाठक, श्री गिरीश शुक्ला, सहित अधिवक्ता, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि और जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
Chief Minister Mr.Baghel received a grand welcome from villagers during his road show from Mata Chandi Temple to the Bhent Mulaqat program venue
Chief Minister Mr.Baghel received a grand welcome from villagers during his road show from Mata Chandi Temple to the Bhent Mulaqat program venue 30 September 2022 The Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel performed a road show from village Indori’s Mata Chandi Temple located in Kabirdham district’s Pandariya Vidhansabha region to the Bhent Mulaqat venue. During […]
टॉयलेट का सदुपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देकर व्यवहार में लाए परिवर्तन-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयलजिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की हुई बैठक
रायगढ़, नवम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्षा में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आगामी कार्ययोजना की जानकारी ली।सीईओ […]
कोलेंग के नए छात्रावास का हुआ शुभारंभ
सांसद श्री दीपक बैज और संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने करवाया नए भवन में विद्यार्थियों का प्रवेशजगदलपुर, 20 फरवरी 2023/ कोलेंग में नए छात्रावास शुभारंभ सोमवार 20 फरवरी को किया गया। सांसद श्री दीपक बैज और संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने नए भवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित […]