गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 मार्च 2022/ वेबीनार के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव की उपस्थिति में आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आजीविका संवर्धन कार्यों से लाभान्वित जिले की 5 महिलाओं को कलेक्ट्रेट के अरपा समाकक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नए भारत की नारी 7 से 13 मार्च आइकन सप्ताह के दौरान ’गर्व से जीने की आजादी’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री आर. के. खूंटे ने प्रशस्ति पत्र देकर महिलाओं को सम्मानित किया। सम्मानित महिलाओं में गौरेला विकासखंड की सोनिया बाई, पेंड्रा विकासखंड की अहिल्या बाई एवं उमिन्द कुंवर और मरवाही विकासखंड की कुसुम बाई एवं रोमतिया शामिल है।