छत्तीसगढ़

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर ने किया सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

मुंगेली 11 मार्च 2022// जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण से सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार रथ के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना होने पर पुलिस प्रशासन को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. आंचला और संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल भी मौजूद थे। सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार रथ से दहेज प्रतिशोध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिशोध अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलओं का संरक्षण अधिनियम, गर्भाधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक(लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। जानकारी एवं सहायता हेतु कंट्रोल रूम के नं. 9479193044 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *