छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मनरेगा के 05 महिला मेट हुए सम्मानित

मुंगेली 10 मार्च 2022 // अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत कार्य करने वाले 05 महिला मेट को सम्मानित किया गया। 09 मार्च 2022 को आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव शामिल थे। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला कलेक्टोरेट मुंगेली के एनआईसी कक्ष से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, चयनित 05 महिला मेट एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच आदि शामिल हुए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथियों के द्वारा उद्बोधन दिया गया व उनके द्वारा जिले के चयनित मनरेगा के 05 महिला मेट के विशिष्ट योगदान को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत राज्य शासन की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत के द्वारा मनरेगा के तहत चयनित 05 महिला मेट को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले 05 महिला मेट में ग्राम पंचायत सांवा (लोहदा) की श्रीमती लक्ष्मीन साहू, ग्राम पंचायत सांवा की सुश्री अंजली साहू, ग्राम पंचायत कंतेली की श्रीमती मोहरदेवी लहरे, ग्राम पंचायत धरमपुरा की सुश्री धरमीन कश्यप, ग्राम पंचायत देवरहट की श्रीमती श्रध्दा गोस्वामी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *