बिलासपुर 04 मार्च 2022/छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा आज मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत मस्तूरी में किया गया।
मस्तूरी की सरपंच श्रीमती माया रानी मरकाम, श्री शंभू यादव, श्रीमती किरण प्रजापति, श्रीमती रामेश्वरी साहू, श्री सरोज कुमार, श्री राकेश, श्रीमती आरती सहित आसपास के ग्रामीणों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार सामग्री का भी निःशुल्क वितरण किया गया। ग्राम पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना सहित किसानों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की सराहना की।
ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से युवा वर्ग भी खेती किसानी में रूचि लेने लगे हैं। गत वर्षों की तुलना में पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के क्रियान्वयन, राजीव मितान क्लब, स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, गढ़कलेवा योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना सहित विभिन्न योजनाओं को आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। आगामी प्रदर्शनी सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 05 मार्च को तखतपुर विकासखंड के ग्राम बांधा एवं 6 मार्च को बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम बरतोरी में किया जाएगा।