छत्तीसगढ़

रेडियो जनदर्शन में हुआ समस्या का निराकरण, एक को मिला विधवा पेंशन तो दूसरे को श्रवण यंत्र

रायगढ़ फरवरी2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के द्वारा जिले में कलेक्टर रेडियो जनदर्शन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसमें आम जनता की समस्याओं को सुनने और उसका निराकरण करने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। रेडियो जनदर्शन के माध्यम से आम जनता सीधे कलेक्टर श्री सिंह से संवाद कर रहे है। साथ ही जनता द्वारा बताये गये समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें अब तक प्राप्त प्रकरणों में से आवेदन कर्ता श्री चौकरो राम यादव ग्राम जमरगी धरमजयगढ़ के द्वारा अपने पुत्रवधु को विधवा पेंशन न मिलने संबंधी निवेदन किया गया था। जिसे मुख्यमंत्री विधवा पेंशन स्वीकृति कर आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। बड़े अतरमुड़ा रायगढ़ निवासी विजय लक्ष्मी के द्वारा श्रीमती कृष्णा देवी जायसवाल के लिए श्रवण यंत्र की मांग की गयी थी। जिला-प्रशासन द्वारा आवेदिका के माता श्रीमति कृष्णा देवी जायसवाल को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। श्री शिव शंकर साहू ग्राम बघौती जिला जांजगीर-चांपा द्वारा दिव्यांग जन हेतु ऋण संबंधी जानकारी चाही गई थी, जिसके संबंध में दिव्यांगता ऋण का प्रावधान होने से आवेदक को अवगत कराते हुए आवेदक के मूल जिला जांजगीर-चांपा के समाज कल्याण विभाग को आवेदक के आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु लेख किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *