छत्तीसगढ़

कक्षा नवमी से बारहवीं तक गणित और विज्ञान ओलंपियाड का हुआ आयोजन


रायगढ़, 25 फरवरी 2022/ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने कक्षा नवमी से बारहवीं तक गणित और विज्ञान ओलंपियाड का आयोजन 25 फरवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ कराये जाने के दिशा निर्देश जारी किये गए थे। जिले में आयोजित होने वाले गणित और विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा डाईओ श्री आर.पी.आदित्य के निर्देशन व डीएमसी श्री देवांगन के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई। जिसमें एपीओ द्वय समग्र शिक्षा श्री भुवनेश्वर पटेल व उक्त परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी श्री आलोक स्वर्णकार की देखरेख में हुआ। गणित और विज्ञान के ओलंपियाड के आयोजन हेतु राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया था कि कक्षा नवमी से बारहवीं तक उन शासकीय शालाओं के बच्चों को परीक्षा में शामिल किया जाना है जहां शालाओं की दर्ज संख्या 250 से अधिक होगी। राज्य  कार्यालय के द्वारा रायगढ़ जिले के 40 शालाओं का चयन किया गया है, जिसमें कक्षा 9 वीं में 4821 विद्यार्थी, 10 वीं कक्षा में 5421, कक्षा 11 वीं 1766 एवं कक्षा 12 वीं में 1646 विद्यार्थियों को गणित एवं विज्ञान की ओलंपियाड परीक्षा में बैठने की पात्रता थी। राज्य कार्यालय के जारी निर्देश अनुसार परीक्षा हेतु जिन शालाओं के बच्चे परीक्षा में बैठेंगे उन सभी शालाओं को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। जिले के चयनित सभी 40 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उक्त सभी केन्द्रों में आज 25 फरवरी को कक्षा 09 से 12 वीं के सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन उसी शाला स्तर पर किया जाकर अंक तालिका तैयार कर संकुल समन्वयक के पास परीक्षा के एक दिन पश्चात जमा करना होगा तथा विद्यार्थियों को उनके प्राप्तांकों से अवगत कराना होगा। मूल्यांकन हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र में मॉडल आंसर उपलब्ध कराया गया है। उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन हेतु मूल्यांकन कर्ता को प्रति उत्तर पुस्तिका 50 पैसे की दर से पारिश्रमिक भुगतान किया जाएगा। संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा समस्त अंकतालिका को संकलित कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पास जमा करना होगा। 31 मार्च 2022 के पूर्व पीएमएफएस पोर्टल के माध्यम से राशि व्यय करना सुनिश्चित किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *