छत्तीसगढ़

धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे नियमित रूप से आ रहे स्कूल-जिला शिक्षा अधिकारी

रायगढ़, फरवरी 2022/ हाथियों का खौफ, नहीं जाते स्कूल के संंबंध में खबरें समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। जिसके संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत कुल कुल 328 प्राथमिक शाला, 120 माध्यमिक शाला, 23 हाईस्कूल एवं 17 हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है। जिसमें क्रमश: प्राथमिक में 1090, मिडिल में 1049, हाईस्कूल में 1702, कुल 3841 विद्यार्थी अध्ययनरत है। भौगोलिक दृष्टिकोण से यह जगह वन एवं पहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम है।
वनांचल एवं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण विकास खण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत हाथियों का विचरण समय-समय पर होता रहता है, किन्तु अध्ययनरत विद्यार्थियों के अध्यापन कार्य प्रभावित नहीं होता है। शालाओं में विद्यार्थियों को शिक्षकों एवं प्राचार्य द्वारा सचेत करते हुए अध्ययन हेतु प्रोत्साहित किया जाता है एवं वन विभाग द्वारा भी ग्रामों में समूहों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आसपास के एवं दूरस्थ अंचल क्षेत्र के विद्यार्थी अध्ययन करते है। जिली शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में विद्यार्थियों के शाला त्यागी या स्कूल छोडऩे संबंधी बात सही नहीं है। पर्याप्त संख्या में विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय आते है। अभी तक किसी भी विद्यार्थी की हाथियों के कारण दुर्घटना नहीं हुई है। जनसमुदाय, वन विभाग एवं शिक्षकों द्वारा समय-समय पर बच्चों को हाथियों से बचाव के उपाय भी बताये जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *