छत्तीसगढ़

परीक्षा की अच्छी तैयारी हेतु उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम संचालित

जगदलपुर 18 फरवरी 2022/ जिले के स्कूलों में लॉकडाउन से पढ़ाई में हुई क्षति को कम करने व बच्चों में परीक्षा की अच्छी तैयारी हो सके इस उददेश्य से हाई स्कूल-हायरसेकेडरी के विद्यार्थियों के लिए फरवरी माह से सभी स्कूलों- मोहल्ला कक्षाओं में समुदाय के सहयोग एवं अनुमति से उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक स्कूल से चिन्हांकित कुल दर्ज में से 25 प्रतिशत ऐसे बच्चे जो पढ़ाई में पिछड़े हुए है, उनके लिए जिला स्तर से प्रतिदिन ऑनलाइन कक्षाएं विषय विशेषज्ञों के द्वारा ली जा रही है। साथ ही जिला पी.एल.सी. टीम द्वारा परीक्षा से संबंधित विभिन्न सामग्री सरल नोट्स कुछ ट्रीक्स ,सरल सूत्र प्रतिदिन स्कूलों के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाई जा रही है। इस योजना के तहत पहले बेसलाईन परीक्षा ली गई एवं राज्य से तैयार अभ्याय पुस्तिका भी बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही है। माह के अंत में एंड लाइन परीक्षा ली जावेगी तथा प्रत्येक बच्चों में क्या कमी है, तथा सुधार हेतु काम किया जाना है,स्कूलों के शिक्षकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है । प्रत्येक स्कूलों में प्रत्येक शाला स्तर पर कठिन विषयों का चयन कर उस विषय का विशेष कोचिंग दिया जा रहा है, इस हेतु प्रत्येक विद्यालय को 5 हजार की राशि समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ की ओर से दी गई है। इस पूरे कार्यक्रम की जिला व विकास खण्ड स्तर के गठित मॉनीटरी टीम द्वारा स्कूलों का सघन दौरा कर अवलोकन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *