छत्तीसगढ़

शासकीय आयुर्वेद औषधालय रेंगालपाली में बच्चों का किया गया सुवर्णप्राशन संस्कार

रायगढ़, फरवरी2022/ आयुष विभाग रायगढ़ के अंतर्गत संचालित शासकीय आयुर्वेद औषधालय, रेंगालपाली विकासखण्ड-पुसौर में पदस्थ आयु.चिकि.अधि. चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार गुप्ता द्वारा बताया कि आयुर्वेद का प्रयोजन ‘स्वस्थ्य स्वास्थ्य रक्षणं, आतुरस्य विकार प्रषमन च’। स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना एवं पीडि़त व्यक्ति के रोग का उपचार करना। इसी उद्देश्य के तहत जन्म से लेकर 16 वर्ष के बालक-बालिकाओं के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तथा स्वास्थ्य एवं दीर्घ आयु की कामना हेतु 15 फरवरी 2022 को पुष्य नक्षत्र में शासकीय आयुर्वेद औषधालय रेंगालपाली में आंगनबाड़ी केन्द्र एवं प्राथमिक शाला रेंगालपाली के बच्चों का सुवर्णप्राशन संस्कार किया गया। यह सुवर्णप्राशन संस्कार प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र के केन्द्र के उद्देश्य के फलस्वरूप किया जावेगा। सुवर्णप्राशन संस्कार से बुद्धि व स्मरण शक्ति बढ़ती है। रोगप्रतिरोधक क्षमता बढती है। बच्चों के सर्दी, जुकाम, अतिसार, बार-बार बीमार पडऩा आदि रोगों से बचाता है। यह बच्चों के पूर्णत: दुष्प्रभाव रहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *