मुंगेली 15 फरवरी 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गनिर्देशन में जिले में आयुष्मान भारत योजना और डाॅ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ग्राम पंचायतों में आज 15 फरवरी से दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिन आज 15 फरवरी को शाम 5.30 बजे तक 6 हजार 435 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इनमें विकासखण्ड मुंगेली में 3000, विकासखण्ड लोरमी में 1 हजार 835 और विकासखण्ड पथरिया में 1 हजार 600 आयुष्मान कार्ड शामिल है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा है कि जिले में गरीब लोग आयुष्मान कार्ड के अभाव में अपना समुचित ईलाज नहीं करा पा रहे थे। अब उनका आयुष्मान कार्ड बनने से वे शासकीय और अधिकृत प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख से लेकर 50 लाख रूपए तक के कैशलेस ईलाज (मुफ्त ईलाज) करा सकेंगे। ईलाज के दौरान होने वाले खर्च का वहन सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्राप्त करने हेतु प्रत्येक राशनकार्डधारक परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की सलाह दी है।
