सुकमा 10 फरवरी 2022/ जिला प्रशासन द्वारा मरईगुड़ा (वन) में शिविर लगाकर ग्रामीणों का आाधार पंजीयन किया गया। आयोजित शिविर में पालोड़ी, करीगुण्डम के शेष हितग्राहियों का आधार पंजीयन के अलावा राशन कार्ड में नाम संशोधन का कार्य किया गया। वहीं पूर्व में किस्टाराम में आयोजित सुविधा शिविर में पंजीयन करा चुके हितग्राहियों को आधार कार्ड प्रदान किया गया। इसके साथ उनका आयुष्मान पंजीयन भी किया गया।
विदित हो कि ग्राम पालोड़ी ग्राम पंचायत करीगुण्डम के ग्रामवासियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर आधार कार्ड नहीं होने की सूचना दी थी। जिस पर कलेक्टर श्री नन्दनवार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मरईगुड़ा (वन) में शीघ्र आधार शिविर लगाकर ग्रामीणों का आधार पंजीयन के साथ ही राशन कार्ड एवं आयुष्मान पंजीयन करने के निर्देश दिए थे। प्रशासन द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया गया।
आधार कार्ड बन जाने से ग्रामीण अब बड़ी सरलता से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें राशन कार्ड पंजीयन, स्वास्थ्य कार्ड पंजीयन, विभिन्न पेंशन योजना इत्यादि का लाभ लेने में सहूलिय होगी।