छत्तीसगढ़

श्री राम वन गमन पर्यटन परिपथ सहित गिरौदपुरी एवं सोनाखान पहुँचकर कार्याे का लिया जायजा

लौदाबाजार, 10 फरवरी 2022/कलेक्टर डोमन सिंह ने आकस्मिक रूप से बिलाईगढ़ पहुँचकर एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने परिसर का जायजा लेते हुए रिकॉर्ड रुम,आवक जावक पंजी रजिस्टर विभिन्न रिकार्ड अवलोकन किया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन 10 बजे कार्यालय का कामकाज प्रार्थना से ही होना चाहिए एवं समय मे सभी को आना अनिवार्य है। प्रत्येक माह के दूसरे एवं तीसरे शनिवार को नियमित रूप से साफ सफाई होनी चाहिए। इस दौरान वकीलों से भी मुलाकात की। साथ ही इस दौरान जिले के ग्राम गिधौरी से प्रारंभ श्री राम वनगमन परिपथ पर्यटन मार्ग का अवलोकन किया उन्होंने मार्ग में बनने वाले प्रवेश द्वार एवं कुछ गावों में चिन्हांकित माँ कौशल्या वाटिका हेतु जमीन का अवलोकन किया। उन्होंने कसडोल विकासखंड अंतर्गत गिरौदपुरी मंदिर परिसर एवं सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह के स्मृति स्थल में चल रहे गार्डन निर्माण का अवलोकन किया। उन्होंने काम कर रहे मजदूरों से भी बातचीत किया एवं कार्य की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। उन्होंने रास्ते मे ग्राम महाराजी स्थित जोंक नदी में बने नये पुल पर रुककर समय बिताया एवं उनका अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने इस जगह की भी प्रशंसा की। भविष्य में इस स्थल के आसपास पास भी पर्यटन को बढ़ावा देने के संभावनाओं को तालाशा इस दौरान सँयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *