छत्तीसगढ़

जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में लुभा रहा छत्तीसगढ़ मॉडल आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की मिल रही जानकारी

रायपुर, छत्तीसगढ़ मॉडल की परिकल्पना को गढ़ते हुए राज्य सरकार द्वारा विगत 3 वर्षों में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी लोगों को काफी लुभा रही है। इसके अलावा कला-जत्था दल द्वारा शासन की योजनाओं को कला के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। यह प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित की गई है।
प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए सुबह से शाम तक स्कूली बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच रहा है। विभाग द्वारा बनाई गई आदिवासी वेशभूषा का सेल्फी जोन लोगों को अधिक आकर्षित कर रही है। फोटो प्रदर्शनी देखने आए आईटीआई के छात्र नंदकुमार निषाद, देवेन्द्र साहू और पवन कुमार निषाद ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा की फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन के योजनाओं की बहुत अच्छी जानकारी दी जा रही है। छात्रों ने बताया कि आदिवासी वेशभूषा में सेल्फी लेने का अनुभव सबसे अलग रहा। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे आकाश नारंग ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिकाएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए बहुत उपयोगी है। वरिष्ठ नागरिक श्री राधेश्याम और श्री मोहनलाल ने राज्य सरकार के कार्यों को जानने के लिए इस प्रदर्शनी को बहुत महत्वपूर्ण बताया। गौरतलब है कि इस आयोजन में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित पत्रिका, पम्पलेट, ब्रोशर का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *