छत्तीसगढ़

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न,कलेक्टर ने कार्यो की समीक्षा

बलौदाबाजार, 4 फरवरी 2022/कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कलेक्टर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के काम काज की विस्तृत समीक्षा किए। इस दौरान बिलाईगढ़ में एक नये पोस्टमार्टम भवन को स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही कलेक्टर ने टीकाकरण को बढ़ाने के लिए निजी वैक्सिनेटर का उपयोग अधिक से अधिक करने,सेशन साइट बढ़ाने,एक दिन में दो जगह साइट लगाने,प्लान को कम से कम एक दिन पहले सभी विभागों से शेयर करने जैसे प्रमुख बिंदुओं को सुझाव देते हुए अमल में लाने के निर्देश सभी को दिए। ऐसे लोग जिनका दूसरा डोज़ का समय नजदीक आ गया है उन्हें तुरंत दूसरी डोज़ लगाया जाए।.सभी स्टाफ साइट पर निर्धारित समय अवधि तक उपस्थित रहेंगे जहां पर रात्रिकालीन साइट की आवश्यकता अनुभव की जा रही है वहां भी इसे शुरू किया जाए। इसके साथ ही विभाग द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार पर विशेष ध्यान देने के कहा है। उन्होंने प्रति बाजार क्लीनिक में ओपीडी मरीजों की संख्या 100 तक पहुँचाने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही सभी सीएचसी में हमर लैब को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में एनिमिक महिलाओं को खिलाए जा रहे गरम भोजन हेतु चिन्हाकन में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका के बारे में भी अवगत कराया गया। साथ हीकिसी भी प्रकार की डाटा एंट्री पेंडिंग नहीं होनी चाहिए विकासखंड कसडोल और बिलाईगढ़ में डाटा एंट्री पेंडिंग है जिस कारण पोर्टल पर जिले की उपलब्धि कम दिख रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने एक गूगल सीट निर्धारित कर उसमें डाटा एंट्री करवाने के निर्देश सभी खंड चिकित्सा अधिकारी को दिए जिससे प्रगति रिपोर्ट किसी भी समय तत्काल देखी जा सके। टीकाकरण में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने की भी बात कलेक्टर ने कही। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बैठक में कोविड से बचाव सम्बंधित जानकारी एवं राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी है। इस बैठक में सँयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन, बजरंग दुबे,सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास उपस्थित रहे। इसके साथ ही विकासखंड मुख्यालयों से सभी बीएमओ एवं अन्य संबंधित कर्मचारी वर्चुअल रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *