सांसद श्री राहुल गांधी ने कहा कि – कल मैंने लोकसभा में कहा कि हिंदुस्तान के सामने 2 से 3 बड़ी चुनौतियां है
सबसे पहला भयंकर खतरा आज एक देश को दो देशों में बांटा जा रहा है
“देश के भीतर दो नए देश बनाए जा रहे हैं।”
एक देश कुछ सौ अरबपतियों का जिसमें धन और तकनीक है, दूसरा देश जिसमें हमारे प्यारे देश वासियों का है, करोड़ो लोगों का, गरीबों का देश है