छत्तीसगढ़

प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु काउंसलिंग 2 एवं 3 फरवरी को

रायगढ़, जनवरी 2022/ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु काउंसलिंग के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शासन के निर्देशानुसार सहायक शिक्षक एल.बी.की पदोन्नति प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर नियमानुसार किया जाना है। पात्र सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की काउंसलिंग संबंधी जारी निर्देश में कहा गया है कि काउंसलिंग में जिला कार्यालय द्वारा जारी अंतिम वरिष्ठता सूची के अनुसार संवर्ग ई में सरल क्रमांक 01 से 400 तथा संवर्ग टी में सरल क्रमांक 1 से 730 तक के सहायक शिक्षकों को आहूत किया जा रहा है। विकासखंड में रिक्त पद की उपलब्धता के बराबर संख्या में उसी विकासखंड के वरिष्ठता सूची में जिसका नाम पहले है उसे काउंसलिंग के लिए पहले बुलाया जाएगा तथा उसे एक ही स्थान चयन की अनुमति होगी। एक बार स्थान का चयन कर लेने के पश्चात परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी। उसी विकासखंड में रिक्त पदों की संख्या से अधिक वरिष्ठता सूची के अभ्यर्थी होने पर अन्य विकास खंड के रिक्त पदों के लिए विकासखंड चयन की अनुमति होगी तथा उस विकासखंड में वरिष्ठता के आधार पर काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग में स्थान चयन हेतु अधिकतम 10 मिनट का समय दिया जाएगा विलंब करने पर अगले क्रम को बुलाया जाएगा। जो पात्र सहायक शिक्षक काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होते हैं उनको काउंसलिंग पूर्ण होने के पश्चात शेष बचे रिक्त स्थानों पर पदांकित किया जाएगा। पदोन्नति आदेश जारी होने के 03 कार्य दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। जो किसी भी कारणवश नियमित तिथि तक कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे उन्हें आगामी एक वर्ष तक पदोन्नति में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। संवर्गवार काउंसलिंग कर अलग-अलग पदांकन आदेश जारी किया जाएगा। संवर्ग ई से टी तथा संवर्ग टी से ई में पदोन्नति/पदांकन नहीं की जाएगी।
टी संवर्ग हेतु 2 फरवरी 2022 तथा ई संवर्ग हेतु 3 फरवरी 2022 को प्रात: 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सेंट जेवियर स्कूल बोईरदादर रायगढ़ में काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। संबंधित पात्र सहायक शिक्षक काउंसिल के लिए नियत तिथि एवं स्थान पर अपनी उपस्थिति दे सकते है। केवल संबंधित कर्मचारियों को ही काउंसलिंग स्थान पर प्रवेश की अनुमति होगी। काउंसलिंग के दौरान मोबाइल लाना तथा प्रयोग करना वर्जित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *