छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को, ऑनलाइन होगा कार्यक्रम का आयोजन

जांजगीर-चांपा, 22 जनवरी, 2022/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। आयोग ने राज्य स्तरीय 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से Google Meet के माध्यम से समस्त जिलों की सहभागिता में ऑनलाईन किए जाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में जिला स्तर से जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी लिंक के माध्यम से निर्धारित समय में कार्यक्रम में जुड़ेंगें। कार्यक्रम को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मस जैसे कि Facebook, Twitter, Youtube इत्यादि पर आम नागरिक, मतदाताओं, दर्शकों, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं हेतु सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसका लिंक निम्नानुसार है:

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपरोक्त लिंक का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने, अपने कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों तथा जिला स्तर पर क्रियाशील समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं, सिविल सेवा सोसायटी के सदस्यों एवं अन्य हितसाधकों को निर्धारित तिथि एवं समय पर लिंक को क्लिक करके सीधा प्रसारण देखने हेतु निर्देशित किया जाना सुनिश्चित करने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *