छत्तीसगढ़

एनजीओ‘कुछ फर्ज हमारा भी’की टीम ने कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन सुनिश्चित करने बाजार क्षेत्र में लोगों को किया प्रेरित

रायपुर। रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन पर नगर निगम की अगवाई में स्वयं सेवी संस्था‘कुछ फ़र्ज़ हमारा भी’ने आज भाटागांव सब्जी बाजार एवं दुकानों में जाकर लोगों को मास्क लगाने व दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया। संस्था द्वारा अब तक लगभग पांच सौ अधिक लोगों को मास्क वितरित किया जा चुका है। सावधानी बरतने के साथ ही संस्था द्वारा सभी को वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष नितिन सिंह राजपूत, स्मारिका राजपूत, शेषा गुहा सक्सेना, जितेश छाबड़ा, विनीत अग्रवाल, नारायण चंद्रहास, डॉ. प्रियांशु शर्मा, नरेंद्र पटेल, सुमित वर्मा, गर्व काला, गौतम आहूजा, शुभजीत सिंह ठाकुर, तनुजा लालवानी, कविता श्रीवास, वैभवी वर्मा, अंजना लालवानी, अभय सोनी, प्रकाश राजपूत, सौरभ सिंह, सोनू सिंह सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *