छत्तीसगढ़

जिले के 75 हजार 305 परिवारों को छत्तीसगढ़ खाद्य पोषण सुरक्षा अधिनियम का मिल रहा लाभ विगत एक वर्ष में 5866 परिवारों को मिलें नवीन राशन कार्ड

सुकमा 13 जनवरी 2022/ हर परिवार की प्राथमिक और महत्वपूर्ण जरूरत भोजन की होती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने आवश्यकतामंदों की इस जरूरत को प्राथमिकता देते हुए राज्य के सभी परिवारों को पात्रता अनुसार सार्वभौम पीडीएस सिस्टम से जोड़ने की योजना बनाई है। उचित मूल्य दुकान बनने के फलस्वरूप अब एक बड़ी आबादी को खाद्यान्न सहित शक्कर, चना, नमक आदि जरूरी राशन सामग्री लेने के लिए सहूलियत हो रही है। जिससे वे पूर्व में वंचित हुआ करते थे। आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा की खास रुचि से और कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार के कुशल मार्गदर्शन के फलस्वरूप दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को भी सुगमता से खाद्यान्न उपलब्ध हुआ है।
विगत दो वर्षों में 4 नवीन पीडीएस दुकानों का संचालन प्रारंभ होने से मूल ग्राम पंचायतों में खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी राशन सामग्रियों का भंडारण कर स्थानीय स्तर पर राशन कार्डधारी परिवारों को वितरण किया जा रहा है। जिससे इन दूरस्थ इलाके के ग्रामीणों को कई किलोमीटर का सफर तय करने से निजात मिल गयी है और ग्रामीणों की समय एवं परिश्रम बचत हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को राशन जैसी मूल सुविधा का लाभ प्राप्त करने कई किलोमीटर का कठिन परिश्रम की समस्या को मद्देनजर रखते हुए नवीन उचित मूल्य दुकान निर्मित कराया गया। इन सभी ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर खाद्यान्न एवं जरूरी राशन सामग्री सुलभ कराने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर धन्यवाद दिया। जिले में खाद्यान्न आपूर्ति के लिए कुल 173 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित है।  
विगत एक वर्ष में 5866 परिवारों के बने नवीन राशन कार्ड
सार्वभौम पीडीएस सिस्टम से सुकमा जिले के 75 हजार 305 परिवारों को न्यूनतम दर पर चावल व शक्कर और अन्य सामान मिल रही है। कोरोना-संकट के दौरान भी राज्य सरकार ने पीडीएस के माध्यम से गरीब एवं जरूरत मंद परिवारों के लिए निःशुल्क चांवल की व्यवस्था कर उन्हें राहत पहुंचाई है। प्रशासन द्वारा विगत एक वर्ष में 5866 परिवारों को नवीन राशन कार्ड प्रदान किए गए हैं। जिसमें सुकमा ब्लॉक के 668 परिवार, कोण्टा ब्लॉक के 4357 परिवार, दोरनापाल के 27 व छिन्दगढ़ ब्लॉक के 814 परिवार शामिल हैं।
     उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2019 से राज्य में सार्वभौम पीडीएस का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले के कुल 75 हजार 305 परिवारों को छत्तीसगढ़ खाद्य पोषण सुरक्षा अधिनियम का लाभ मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा जिले में अन्त्योदय कार्डधारी 30284, निराश्रित 90, प्राथमिकता कार्ड 42 हजार 571, निःशक्तजन कार्ड 17 और एपीएल कार्डधारी 2343 परिवारों के सदस्यों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *