बीजापुर 12 जनवरी 2022- जिला प्रशासन व यूनिसेफ के सहयोग से जिले में स्वयंसेवक वालंटियर तैयार किया जा रहा है। इन वॉलिंटियर्स के माध्यम से जिले में व्यवहार परिवर्तन की दिशा में व्यापक प्रचार.प्रसार और जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। जिससे कि लोगों में व्यवहार परिवर्तन कर टीकाकरण पोषण की दिशा में व्यापक परिवर्तन किया जा सके। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में किशोर किशोरियों का एक ऐसा वालंटियर मंच तैयार किया जा रहा है। जिससे कि ग्राम पंचायतों में स्वयं सेवा की भावनाओं को युवाओं में विकसित किया जा सके नई पीढ़ी के साथ समुदाय में महत्वपूर्ण कार्यक्रम और व्यवहार परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाया जा सके इसके साथ ही नेतृत्व गुणों को विकसित करना शिक्षा के विस्तार बेहतर स्वास्थ्य कुपोषण से लड़ाई जैसे बड़े मुद्दों से युवाओं व जनमानस को अवगत कराना। गांव में डिजिटल कौशल उत्पन्न करना।
जिले में जैतालूर कोदई माता मेला में बीजादूतीर स्वयंसेवकों के द्वारा मेला स्थान पर मेगा फोन के माध्यम से लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरी लहर से बचाव व टीकाकरण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार मेगा फोन के माध्यम से किया गया। स्वयंसेवकों के द्वारा स्थानीय मेला स्थल पर आ रहे सभी श्रद्धालुओं से अपील कर अवगत कराया जा रहा है, कि तीसरी लहर के संक्रमण का दौर है आप सभी को संपूर्ण टीकाकरण कराना अनिवार्य है। नियमित रूप से मास्क लगाना है और समय.समय पर हाथ धुलाई करते रहना है। भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचना है, समाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। अपने टीकाकरण के साथ ही परिवार के सभी सदस्य जो कि 15 से ऊपर वर्ष के हैं, सभी का टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगाया जाना है इस हेतु स्वयंसेवकों के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण के संबंध में लोगो में जागरूकता का संचार किया जा रहा है।