रायगढ़, जनवरी 2022/ राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री आर.पी.आदित्य के निर्देशन व डीएमसी समग्र शिक्षा रायगढ़ श्री रमेश देवांगन के मार्गदर्शन में 11 जनवरी को समग्र शिक्षा विकास खंड रायगढ़ द्वारा, पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत समयबद्ध कार्यक्रम विकासखंड स्तरीय लेखन, गणितीय, विज्ञान प्रोजेक्ट वर्क ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड रायगढ़ के शासकीय माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपने लेखन कौशल, गणितीय कौशल व विज्ञान प्रोजेक्ट वर्क के प्रदर्शन के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विदित हो कि बच्चों में विभिन्न स्तरों पर मूलभूत गणितीय कौशल विकास, सृजनात्मक लेखन कौशल, गणित विषय में दक्षता बढ़ाने, विज्ञान में प्रयोगों का प्रदर्शन अंतर्गत विभिन्न प्रोजेक्ट वर्क के निर्माण के द्वारा बच्चों को विचार करने और नए विचारों तथा भाषाओं को कार्यान्वित करने के अवसर प्रदान करने, विद्यार्थियों में नए कौशलों और संकल्पनाओं के माध्यम से काम करने और अच्छा काम करने के सुविधाजनक तरीके प्रदान करने के उद्देश्य लिए, बच्चों की उपलब्धि में सुधार के साथ-साथ कोरोना काल में हुए लर्निंग लॉस को कम करने के निहित उद्देश्य लिए यह ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।Ó
बीआरसी रायगढ़ श्री मनोज अग्रवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के जरिए जहां हाई एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर बच्चों में हिन्दी, अंग्रेजी पढऩे में रुचि, लेखन गति के साथ समझ विकसित करने, विज्ञान के विभिन्न विषयों के प्रयोगों, गणितीय अवधारणाओं की समझ विकसित करने का अवसर मिल रहा है, वहीं मिडिल स्कूल स्तर पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में सृजनात्मक लेखन कौशल सहित गणितीय विषय में दक्षता बढ़ाने व विज्ञान में प्रयोगों के प्रदर्शन के द्वारा विद्यार्थियों में उनके कौशलों में अभिवद्र्धन के साथ उनकी उपलब्धियों व दक्षता का परीक्षण भी संभव हो पा रहा है।Ó
प्रतियोगिता के परिणाम
हस्त पुस्तिका निर्माण व लेखन कौशल अंतर्गत माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान पटेलपाली व तरकेला संकुल से कुमारी सिमरन पटेल कक्षा सातवीं माध्यमिक शाला पटेलपाली व हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम स्थान महापल्ली संकुल से कुमारी मानसी चौहान कक्षा ग्यारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल महापल्ली, गणितीय कौशल अंतर्गत माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान नगर पालिका निगम संकुल से स्नेहिल कश्यप माध्यमिक शाला रामभाठा व हायर सेकेंडरी स्तर पर तारापुर संकुल से गणेश राणा कक्षा बारहवीं हायर सेकेंडरी तारापुर, विज्ञान के प्रयोग प्रदर्शन अंतर्गत माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान कुसमुरा संकुल से कुमारी भूमिका सारथी कक्षा आठवीं माध्यमिक शाला उसरौट व हायर सेकेंडरी स्तर से प्रथम स्थान तारापुर संकुल से कुमारी टिकेश्वरी डनसेना कक्षा दसवीं हायर सेकेंडरी तारापुर, प्रोजेक्ट वर्क में माध्यमिक स्तर से प्रथम स्थान गेरवानी संकुल से मनीष गुप्ता कक्षा आठवीं माध्यमिक शाला देलारी एवं हायर सेकेंडरी स्तर से प्रथम स्थान महापल्ली संकुल से कुमारी छाया निषाद कक्षा दसवीं हायर सेकेंडरी महापल्ली ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
ऑनलाइन प्रतियोगिता कार्यक्रम में बीआरसी रायगढ़ श्री मनोज कुमार अग्रवाल, निर्णायक की भूमिका में श्री श्याम बंधु पटेल रिटायर्ड व्याख्याता, श्री हुलस राम पटेल रिटायर्ड व्याख्याता, श्री रामेश्वर प्रसाद चौहान प्रधान शैक्षिक समन्वयक, प्रधान पाठक श्री आशीष रंगारी, प्रधान पाठक श्री चंद्र प्रकाश पंडा, प्रधान पाठक श्री लोकनाथ प्रसाद सिदार तथा तकनीकी व्यवस्था में श्री सौरभ पटेल सहायक शिक्षक तथा कार्यक्रम संचालन में श्री राजकमल पटेल शैक्षिक समन्वयक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।